पाकिस्तान ने किया प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, शाहीन अफरीदी के बाद इस खिलाड़ी की भी हुई छुट्टी

Australia v Pakistan - 1st Test: Day 3 - Source: Getty
नसीम शाह को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है

Pakistan Playing 11 for second test against Bangladesh: रावलपिंडी में खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान पर बांग्लादेश के खिलाफ हार का खतरा मंडरा रहा है। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी और उसकी काफी आलोचना भी हुई थी। टीम कॉम्बिनेशन को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थे, क्योंकि एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया गया था, जबकि बांग्लादेश की जीत में उनके स्पिन गेंदबाजों ने ही अहम भूमिका अदा की थी। ऐसे में अपनी गलती को सुधारने के लिए पाकिस्तान ने सबसे पहले अंतिम 12 से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर कर दिया था और अब प्लेइंग 11 से नसीम शाह की भी छुट्टी हो गई है, जो तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा माने जाते हैं।

नसीम शाह को नहीं मिला दूसरे टेस्ट में मौका

रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 30 अगस्त से खेला जाना था लेकिन पहले दिन बारिश और मैदान के गीले होने की वजह से खेल संभव नहीं हो पाया और टॉस भी दूसरे ही दिन हुआ। वहीं, जब शनिवार को टॉस हुआ तो कप्तान शान मसूद ने जानकारी दी कि नसीम शाह को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है और टीम दो स्पिनर के साथ जा रही है।

मसूद ने टॉस हारने के बाद बात करते हुए कहा कि विकेट के कवर्स में ढके रहने के कारण हम भी पहले गेंदबाजी का ही फैसला करते। अब यह चार दिन का मैच हो गया है। हमने अपनी अंतिम 12 से नसीम शाह को आराम दिया है। अबरार अहमद और मीर हमजा को शाहीन अफरीदी और नसीम की जगह शामिल किया है। अबरार ने ग्रीन पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, मीर हमजा

बता दें कि बांग्लादेश ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीता था लेकिन पिछले मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया। अब उनकी नजर सीरीज जीतने पर होगी। पाकिस्तान को हर हाल में इस मुकाबले को जीतना ही होगा, क्योंकि हारने और ड्रॉ होने पर सीरीज हाथ से निकल जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now