BAN vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज ढाका में खेले गए मुकाबले से हुआ, जिसमें पाकिस्तान को 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई। जवाबी पारी में बांग्लादेश ने इस टारगेट को 16वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए इस जीत के हीरो परवेज हुसैन रहे। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश ने किसी फॉर्मेट में पाकिस्तान को मात दी है। (खबर अपडेट हो रही है. ..)