इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तानी फैंस ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

England v Pakistan - Third Vitality International T20
England v Pakistan - Third Vitality International T20

पाकिस्तान क्रिकेट को लगातार एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बाद अब इंग्लैंड (England) ने भी अपना पाकिस्तान टूर कैंसिल कर दिया है। इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस टीम दोनों का ही पाकिस्तान दौरा सुरक्षा कारणों की वजह से रद्द कर दिया गया है।

इंग्लिश टीम के निर्णय के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। भविष्य में भी अन्य टीमों के आने को लेकर भी अब संशय बना रहेगा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टीमें शायद कुछ साल और वहां खेलने के लिए नहीं आएं।

न्यूजीलैंड द्वारा पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि इंग्लिश टीम भी शायद ही पाकिस्तान में खेलने के लिए आए। अंत में कुछ वही देखने को मिला। न्यूजीलैंड की टीम के जाने के बाद इंग्लैंड ने पाक दौरे पर फैसला लेने में देरी नहीं की और तुरंत इसको लेकर मीटिंग की गई।

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड के भी पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस लेने के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी निराश हैं। साथ ही में उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना भी की है। ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरा करने के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन रमीज राजा ने भी इंग्लैंड के इस फैसले पर गुस्सा दिखाया। उन्होंने कहा "

इंग्लैंड के इस फैसले से मैं काफी निराश हूं। वो अपने किए गए वादे से मुकर रहे हैं और जरूरत के समय अपना मुंह मोड़ लिया है। इंशाअल्लाह हम जरूर इससे बाहर निकलेंगें। पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड में सबसे नंबर वन बनना चाहिए ताकि दूसरी टीमें लाइन लगाकर उनसे खेलने के लिए तैयार रहें।

(इंग्लैंड के खिलाड़ी और खासकर जिन्होंने पीएसएल में खेला था वो पाकिस्तान में खेलना चाह रहे होंगे लेकिन बोर्ड ने उनकी राय नहीं ली होगी। अगर उनसे पूछा जाता तो ज्यादातर खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा करना पसंद करते)

Quick Links