भारतीय टीम के ऊपर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जानबूझकर अपना मैच हारी थी। हाल ही में बेन स्टोक्स ने अपनी बुक 'On Fire' में भारत के खिलाफ हुए मैच के बारे में जिक्र किया था और लिखा था कि एमएस धोनी की तरफ से इंटेंट देखने को नहीं मिला। इसके बाद फिर से वो मैच विवादों में आ गया है।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल ARY स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अब्दुल रज्जाक ने कहा,
"हम इस मैच को देख रहे थे, हमें भी ऐसा ही लग रहा था। मेरे हिसाब से आईसीसी को फाइन लगाना चाहिए। कोई टीम अगर किसी दूसरी टीम को क्वालीफाई करने से रोकने के लिए जानबूझकर मैच हारती है, तो उनके ऊपर फाइन लगना चाहिए। एक अच्छा गेंदबाज अगर अपनी काबिलियत के हिसाब से गेंदबाजी नहीं करें और रन दे, तो यह बात ध्यान में जरूर आती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत जानबूझकर हारा है। मैंने उस समय भी ऐसा कहा था और हर क्रिकेटर को ऐसा ही लगा। एक खिलाड़ी जो बड़े शॉट खेल सकता है, वो गेंद को डिफेंड कर रहा है।"
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त और मुश्ताक अहमद भी लगा चुके हैं भारतीय टीम के ऊपर आरोप
सिकंदर बक्त ने ट्वीट करते हुए इस बात का दावा किया कि बेन स्टोक्स ने अपनी बुक में लिखा है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जानबूझकर हारी, जिससे पाकिस्तान की टीम पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए। हमने पहले ही इस बात को प्रिडिक्ट कर दिया था। दूसरी तरफ मुश्ताक अहमद ने कहा कि भारतीय टीम हारकर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं होने देना चाहती थी। मुश्ताक ने कहा कि वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों ने मैच के बाद भारतीय टीम की मंशा के बारे में मुझे बताया था।
हालांकि बाद में बेन स्टोक्स ने बख्त द्वारा किए गए दावों को सिरे से खारिज किया और कहा कि उन्हें यह कहीं भी नहीं मिलेगा, क्योंकि उन्होंने यह बोला ही नहीं है कि भारत जानबूझकर हमारे खिलाफ हारी है।
यहां जिस मैच की बात हो रही है इसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 306-5 का स्कोर ही बना पाई और 31 रनों से इस मैच को हार गई। इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के इंटेंट को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद ही यह पूरा विवाद खड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए थी