भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच फिक्स होने की थ्योरी को लेकर पाकिस्तान के दिग्गजों ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
India v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अफगानिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि भारत की इस जीत को लेकर पाकिस्तान की तरफ से चौंकाने वाली प्रतिक्रिया देखने को मिली। पाकिस्तानी फैंस ने इस मैच को फिक्स बताया और इसके लिए कई तरह के तर्क भी दिए। ट्विटर पर ये काफी ट्रेंड हुआ। हालांकि पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के लोगों को ही इस अफवाह के लिए आड़े हाथों लिया है।

पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने कहा है कि मैच फिक्स होने की बात करना गलत है। भारत ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और इसी वजह से वो जीते।

वसीम अकरम ने फिक्सिंग की खबरों को बताया निराधार

वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "पता नहीं क्यों हम लोग इस तरह की बातें करने लगते हैं। भारत एक बेहतरीन टीम है, बस टूर्नामेंट के शुरूआत में उनके कुछ दिन अच्छे नहीं रहे और इसी वजह से वो हारे थे।"

वहीं वकार यूनिस ने भी कहा कि पाकिस्तानी फैंस बेतुकी बात कर रहे हैं और इसको गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में अफगानिस्तान की टीम 144 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा ने 47 गेंद पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया और 48 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेली।

Quick Links