पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उम्मीद जताई है कि एशिया कप (Asia Cup) के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में वापस आ सकते हैं। कनेरिया के मुताबिक एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है और पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को फॉर्म में ला देते हैं।
विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। इसके बाद से वो शतक नहीं जमा सके और उन पर दबाव बढ़ता गया। पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड दौरे के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। उनको वेस्टइंडीज दौरे की टीम में शामिल नहीं किया गया। जिम्बाब्वे दौरे पर भी वह टीम में नहीं हैं। एशिया कप से वह टीम में वापसी करेंगे।
वहीं दानिश कनेरिया ने कहा है कि 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से विराट कोहली वापस फॉर्म में आ सकते हैं। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'अगर आप पाकिस्तान के इतिहास को देखें तो हमने हमेशा खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को वापस फॉर्म में लाया है। वो चीज हमारे साथ हमेशा रही है। जब कोई खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है तो किसी ना किसी तरह फॉर्म में आ ही जाता है। विराट कोहली को पता है कि ये वो मुकाबला है जहां पर उन्हें अच्छा खेल दिखाना ही होगा।'
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेलना चाहेंगे - दानिश कनेरिया
कनेरिया ने आगे कहा 'विराट कोहली के लिए ये एक बहुत बड़ा गेम है क्योंकि इससे ये तय होगा कि उनका फ्यूचर क्या रहने वाला है। एक फैन के तौर पर कोहली को लेकर हम इमोशनल हो जाते हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भी उन्हें अच्छा खेलते हुए देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वो शतक बनाएं लेकिन पिछले तीन साल से वो ये कारनामा नहीं कर पाए हैं। हालांकि वो वापसी जरूर करेंगे क्योंकि वो एक बहुत ही बेहतरीन प्लेयर हैं।'