Pakistan's highest Test score in Multan: मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 का स्कोर बनाया, जो उसका इस वेन्यू पर सबसे बड़ा टोटल भी है। जवाब में खेल समाप्त होने के समय तक इंग्लैंड ने 20 ओवर में 96/1 का स्कोर बनया। क्रीज पर जैक क्रॉली 64 और जो रुट 32 रन बनाकर मौजूद हैं। पाकिस्तान की पहली पारी के स्कोर से इंग्लैंड अभी 460 रन पीछे है। पिच अभी भी बल्लेबाजों के लिए ही मददगार है और ऐसे में कयास लग रहे हैं कि मुकाबला ड्रॉ हो सकता है। हालांकि, अभी तीन दिन का खेल शेष है और इसी वजह से अभी पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
पहले दिन के स्कोर 328/4 से पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाते हुए सऊद शकील और नसीम शाह ने इंग्लैंड को आसानी से सफलता हासिल नहीं होने दी, दोनों अर्धशतकीय साझेदारी करने में कामयाब रहे। नसीम ने अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया और 33 रन की पारी खेलकर 388 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। हालांकि, मोहम्मद रिजवान अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 12 गेंदों का सामना करते हुए बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। शकील शतक पूरा नहीं कर पाए और वह 82 रन बनाकर 450 के स्कोर पर आउट हो गए।
सलमान अली आगा ने खेली नाबाद शतकीय पारी
इसके बाद, मोर्चा संभालने का काम सलमान अली आगा ने किया। सलमान ने जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी की और बेहतरीन शतक जड़ा। उनके शतक के कारण ही पाकिस्तान की टीम 550 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। सलमान के बल्ले से 119 गेंद पर 104 रन की नाबाद पारी आई, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। शाहीन शाह अफरीदी ने भी 26 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने तीन विकेट झटके।
जवाबी पारी खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत ख़राब रही। नियमित ओपनर बेन डकेट के चोटिल होने के कारण जैक क्रॉली के साथ ओपनिंग करने उतरे कप्तान ओली पोप अपना खाता भी नहीं खोल पाए और दूसरे ही ओवर में नसीम शाह की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि, यहां से क्रॉली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। रुट ने भी उनका बखूबी साथ दिया। क्रॉली 64 गेंद पर 64 और रुट 54 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं।