Champions Trophy 2025 Records: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवां एडिशन पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हुई थी। धीरे-धीरे अब ये टूर्नामेंट समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। मेगा इवेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी हासिल करने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को काफी संघर्ष करना पड़ा था।
टूर्नामेंट की मेजबानी पाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ देश के फैंस भी काफी खुश हुए। लेकिन मेगा इवेंट में टीम का जिस तरह का प्रदर्शन रहा, उससे उनका पूरा जोश ठंडा हो गया। पाकिस्तानी टीम बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
आइए जानते हैं कि वो कौन सी दो टीमें हैं, जो डिफेंडिंग चैंपियंस होने के बावजूद Champions Trophy में एक भी मैच नहीं जीत सकीं।
2. पाकिस्तान (चैंपियंस ट्रॉफी, 2025)
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 180 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस तरह सरफराज अहमद की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने पहली बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाबी हसिल की थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम डिफेंडिंग चैंपियंस के तौर पर एक्शन में नजर आई।
हालांकि, उसे अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से मात मिली थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से रौंदा था। जैसे ही न्यूजीलैंड के हाथों बांग्लादेश को हार मिली, उसी के साथ पाकिस्तान का टूर्नामेंट से सफर खत्म हो गया था। वहीं, पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला आखिरी मैच बारिश में धूल गया। इस तरह पाकिस्तान गत विजेता होकर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोई मैच नहीं जीत सकी।
1. ऑस्ट्रेलिया (चैंपियंस ट्रॉफी 2013)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब अपने नाम कर चुकी है। कंगारू टीम ने अपना दूसरा टाइटल 2009 में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर जीता था। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैंपियंस के तौर पर मैदान पर उतरी थी, लेकिन ग्रुप स्टेज से उसका बोरिया बिस्तर बंध गया था। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच खेले थे, जिसमें से उसे दो में हार मिली थी और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था।