पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कामरान अकमल ने कहा कि रोहित शर्मा की बैटिंग देखकर उन्हें काफी मजा आता है। टाइमिंग से लेकर टेंपरामेंट तक हर चीज उनकी काफी जबरदस्त है।
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट सवेरा पाशा के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कामरान अकमल ने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उनको खेलते हुए देखकर जो आनंद आता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। चाहे उनकी टाइमिंग हो, टेंपरामेंट हो या फिर कमिटमेंट हो वो काबिलेतारीफ है। वनडे क्रिकेट में 200 और 150 रन बनाना काफी मुश्किल है। मेरे ख्याल से उनके वनडे में 2 दोहरे शतक हैं (रोहित शर्मा के नाम 3 दोहरे शतक हैं)। पिछले साल के अगर वर्ल्ड कप को देखें तो उसमें उन्होंने 5 शतक जड़े।
कामरान अकमल ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा काफी खूबसूरती से चौके-छक्के लगा सकते हैं। इसके अलावा वो स्ट्राइक को भी रोटेट करने में माहिर हैं। उनका सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट ये है कि वो पावर हिटिंग भी कर सकते हैं, वो बेहद आसानी से चौके-छक्के लगा सकते हैं। जो भी युवा बल्लेबाज बल्लेबाजी सीखना चाहते हैं उन्हें रोहित शर्मा, बाबर आजम और विराट कोहली की बैटिंग देखनी चाहिए'
ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी को मैं अपनी वनडे टीम से कभी ड्रॉप नहीं करुंगा-दिलीप दोषी
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं
आपको बता दें कि रोहित शर्मा सीमित ओवरों के जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा वनडे इतिहास में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की मैराथन पारी खेली थी। अगर बात पिछले वर्ल्ड कप की करें तो उसमें उन्होंने 5 शतक जड़े थे जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टी20 क्रिकेट में भी रोहित शर्मा काफी रन बना चुके हैं और शतक भी जड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने मुझे लगातार 3 चौके मारे और फिर एक अहम सलाह दी- टीनो बेस्ट