न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच (NZ vs PAK) के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पहले टी20 मुकाबले में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बावजूद दूसरे मैच के लिए कोई बदलाव टीम में नहीं किया गया है। जिन खिलाड़ियों ने पहले टी20 मुकाबले में खेला था, उन्हें ही दूसरे मैच में भी मौका दिया गया है।
मोहम्मद रिजवान और सैम अयूब ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। सैम अयूब ने पहले टी20 मुकाबले में काफी धुआंधार पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर बाबर आजम खेलेंगे, जिन्होंने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद चौथे नंबर पर फखर जमान खेलेंगे। पांचवें नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद आएंगे और छठे पायदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आजम खान खेलेंगे। इसका मतलब ये कि मोहम्मद रिजवान विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।
उसामा मीर और आमिर जमाल को टीम में रखा गया बरकरार
गेंदबाजी की अगर बात करें तो आमिर जमाल को एक बार फिर मौका मिला है। पहले टी20 मुकाबले में वो काफी महंगे साबित हुए थे। वहीं उसामा मीर भी टीम का हिस्सा हैं और उनका प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं रहा था। इसके अलावा कप्तान शाहीन शाह अफरीदी, अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। अब्बास अफरीदी एक बार फिर उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे, जैसा पहले मैच में किया था।
दूसरे टी20 मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), आमिर जमाल, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी (कप्तान), अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ
आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। टीम चाहेगी कि दूसरे मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में वापसी की जाए।