PAK vs NZ: दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

Enter caption

दुबई में दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीतने के अलावा 2-0 अजेय की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 2 गेंद शेष रहते 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 20 रन देकर तीन विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड शुरुआत रही। कॉलिन मुनरो और ग्लेन फिलिप ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े, इसमें फिलिप के मात्र 5 रन थे। मुनरो ने 28 गेंद पर 44 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद रन गति धीमी पड़ी। केन विलियमसन ने 34 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोरी एंडरसन ने 25 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए और मेहमान टीम ने 20 ओवर खेलकर 7 विकेट पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज ने 1-1 विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर जमान (24) और बाबर आजम (40) ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने जीत की नींव रखी। इसके बाद आए बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और जरुरत के हिसाब से बल्लेबाजी की। आसिफ अली ने 34 और मोहम्मद हफीज ने 21 गेंद पर 34 रनों की आतिशी पारी खेली जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 2 गेंद पहले 4 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेजबान टीम 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज जीत चुकी है और अगला मुकाबला भी जीतना चाहेगी। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्ने ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा टिम साउदी और कॉलिन मुनरो ने भी 1-1 विकेट चटकाया।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड: 153/7

पाकिस्तान: 154/4

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by Naveen Sharma