Pakistan Team Shameful Record At Home Ground: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। उन्हें अपने ही घर में बांग्लादेश जैसी टीम से टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का सपना भी टूट गया है। पाकिस्तान के लिए अब WTC के फाइनल में पहुंचना नामुमकिन है। होम ग्राउंड में पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रहा।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी करारी मात दी थी, जो रावलपिंडी में ही खेला गया था। उस मुकाबले को पाकिस्तान को अपनी पहली पारी घोषित करने के बावजूद गंवाना पड़ा था और टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली हार का भी सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।
पाकिस्तान का रिकॉर्ड अपने होम ग्राउंड में रहा है खराब
अगर आप पिछले दो साल से पाकिस्तान के होम ग्राउंड में रिकॉर्ड्स को देखें तो वह काफी खराब रहा है। पाकिस्तान की टीम 2022 से लेकर अभी तक एक भी टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान में नहीं जीत पाई है। यह काफी चौंकाने वाला आंकड़ा कहा जा सकता है कि अपने घर में कोई टीम एक भी मैच ना जीत पाए। शुरुआत सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया से हुई थी, जब मुकाबला ड्रॉ रहा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से पाकिस्तान को बुरी तरह पराजित कर दिया। अब बारी न्यूजीलैंड की थी जिन्होंने अपने दोनों ही मैच ड्रॉ खेले थे और अब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही होम ग्राउंड में 2-0 से बुरी तरह रौंद दिया है।
इस तरह पाकिस्तान को अपने होम ग्राउंड में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले साल एशिया कप से लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी काफी खराब रहा है। टीम हर एक टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में तो पाकिस्तान को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था।