पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज को लेकर अफगानिस्तान बोर्ड की तरफ से आया बड़ा बयान

Pakistan v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019
Pakistan v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने बड़ा बयान दिया है। अफगानिस्तान बोर्ड ने कहा है कि तालिबान ने भले ही देश पर कब्जा कर लिया हो लेकिन पाकिस्तान के साथ सीरीज पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

Ad

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का आयोजन अपने तय समय पर ही होगा। उन्होंने कहा,

क्रिकेट काफी शानदार तरीके से हो रहा है। हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस जा रहे हैं। श्रीलंका में पाकिस्तान सीरीज के लिए पूरी तैयारी हो रही है। ये स्पष्ट हो चुका है। हम जितना जल्द हो सके अपनी टीम श्रीलंका भेजना चाहते हैं। अफगानिस्तान में इस वक्त ट्रांजिशन का दौर चल रहा है और इसी वजह से फ्लाइट काफी मुश्किल से मिल रही हैं। लेकिन जैसे ही हमें फ्लाइट मिलेगी हम रवाना हो जाएंगे। हमारे खिलाड़ी काबुल में इकट्ठा होकर सीरीज की तैयारी कर रहे हैं।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आयोजन श्रीलंका में होगा और सभी मुकाबले हंबनटोटा में खेले जाएंगे। हामिद शिनवारी ने आगे कहा,

हमें उम्मीद है कि टीम अगले 4 दिनों में रवाना हो जाएगी। हमने इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका बोर्ड दोनों को बता दिया है। मेजबानी के लिए मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का आभार जताता हूं।

टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेगी अफगानिस्तान की टीम

इससे पहले अफगानिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने को लेकर बयान सामने आया था। अफगानिस्‍तान में इस समय राजनीतिक अशांति चल रही है, जिसके बाद संदेह बढ़ने लगा था कि वो आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में वो हिस्‍सा लेंगे या नहीं। हालांकि अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्‍व कप में टीम की मौजूदगी को हरी झंडी दे दी है। टी20 विश्‍व कप से पहले अफगानिस्‍तान की टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications