दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी वाली इस टीम में मोहम्मद आमिर और मोहम्मद रिज़वान की वापसी हुई है, वहीं ऑलराउंडर हुसैन तलत एवं शान मसूद को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज वाली टीम में से जुनैद खान और आसिफ अली को बाहर कर दिया गया है, वहीं चोटिल होने के कारण हैरिस सोहैल टीम का हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंज़माम-उल-हक़ ने मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर कहा कि दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ पहले दो टेस्ट में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है और इसी वजह से उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है।हालाँकि 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आमिर ने सिर्फ 10 वनडे खेले हैं और इसमें उन्हें सिर्फ तीन विकेट मिले हैं।
इंज़माम-उल-हक़ ने साथ ही बताया कि जुनैद खान को फिटनेस के कारण और आसिफ अली को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे में सिर्फ 9 रन बनाने के कारण टीम से बाहर किया गया है। शान मसूद को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में और मोहम्मद रिज़वान एवं हुसैन तलत को घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन के कारण वनडे टीम में जगह मिली है।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ, दूसरा वनडे 22 जनवरी को डरबन, तीसरा वनडे 25 जनवरी को सेंचुरियन, चौथा वनडे 27 जनवरी को जोहान्सबर्ग और पांचवां वनडे 30 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम:
सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, फखर ज़मान, इमाम-उल-हक़, बाबर आज़म, शान मसूद, मोहम्मद रिज़वान, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद हफ़ीज़, मोहम्मद आमिर, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी एवं उस्मान खान।
Get Cricket News In Hindi Here.