Usman Khan Ruled out from Second ODI: भारतीय सरजमीं पर आईपीएल 2025 का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है, जहां देश-दुनिया के एक से एक स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान न्यूजीलैंड के दौरे पर है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों कीवी टूर पर है जहां वो लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेल रही है। इसी बीच पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है।
दूसरे वनडे से बाहर उस्मान खान
दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के खत्म होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में 2 अप्रैल को होगा। इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को करारा झटका लगा है। जहां इस टीम के युवा सलामी बल्लेबाज उस्मान खान बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही इस वनडे सीरीज का पहला मैच 29 मार्च को खेला गया था। इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज उस्मान खान को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई और उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हो गया। इसके बाद सोमवार को उनका एमआरआई स्कैन किया गया। जिसमें पता चला है कि उन्हें चोट लगी है। वैसे ये चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं है। लेकिन उन्हें दूसरे वनडे मैच से बाहर रहना होगा।
उस्मान खान ने पहले ही वनडे में किया था डेब्यू
पाकिस्तान के लिए उस्मान खान दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब इस मैच में टीम के लिए ओपनर के तौर पर अब्दुल्ला शफीक के साथ इमाम उल हक को शामिल किया जाना तय है। 29 साल के उस्मान खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में वनडे डेब्यू का मौका मिला था। जहां उन्होंने छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 33 गेंद में 39 रन बनाए थे। ऐसे में ये बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए आगे फ्यूचर प्लान का हिस्सा हो सकता है।
आपको बता दे कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 344 रन का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी।