Pakistan over rate penalty: दक्षिण अफ्रीका दौरे का समापन पाकिस्तान के लिए बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप होना पड़ा। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 2 विकेट से गंवाया था और फिर केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसे 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। अब पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर आई है और उनके खिलाफ ICC ने स्लो ओवर रेट के कारण कड़ा एक्शन लिया है। शान मसूद के नेतृत्व वाली टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे करने में पीछे रही और इसी वजह से उसके ऊपर जुर्माना लगाया गया है, साथी ही डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स भी गंवाने पड़े हैं।
पाकिस्तान को मिली स्लो ओवर रेट के कारण सजा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान पांच ओवर समय से पूरी नहीं कर पाया और इसी कारण आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है। इसके अलावा पाकिस्तान को अपने 5 डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स भी गंवाने पड़े हैं। यह प्रतिबंध खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित नियम 2.22 के अनुसार लगाया गया है, खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। डब्ल्यूटीसी के 5 अंक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नियमों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार काटे गए हैं, जिसके मुताबिक प्रत्येक ओवर कम करने पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है।
मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन, थर्ड अंपायर एलेक्स वार्फ और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस ने ये आरोप लगाए जबकि मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अपनी गलती मान ली और सजा को भी स्वीकार कर लिया है।
WTC पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को लगा झटका
आईसीसी के द्वारा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स में कटौती के कारण तालिका में पाकिस्तान और सबसे नीचे मौजूदा वेस्टइंडीज के बीच पीसीटी में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के खाते में अब 24.31 पीसीटी है, जबकि वेस्टइंडीज के पास 24.24 पीसीटी है। ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम डब्ल्यूटीसी का मौजूदा चक्र सबसे नीचे रहकर समाप्त करती है।