South Africa vs Pakistan 2nd test: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। पहला मैच काफी रोमांचक रहा था और उसमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट से करीबी जीत दर्ज की थी लेकिन केपटाउन में खेले गए दूसरे मैच में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को कोई भी मौका नहीं दिया और 10 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मिला फायदा
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उसकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी। दक्षिण अफ्रीका ने 72 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से रयान रिकेल्टन और कप्तान टेम्बा बावुमा ने मोर्चा संभाला, जिससे पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल खराब हो गया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी की। इस दौरान बावुमा ने बेहतरीन शतक जड़ा और उन्होंने 179 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली। वहीं रिकेल्टन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और 259 रन बनाए। इनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन भी शतक जड़ने में सफल रहे और उन्होंने 100 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्को यानसेन ने 62 और केशव महाराज ने भी 40 रन का योगदान दिया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 615 का स्कोर बनाया।
पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने पर होना पड़ा मजबूर
दक्षिण अफ्रीका के विशाल स्कोर के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का अपनी पहली पारी में फ्लॉप शो देखने को मिला और पूरी टीम 194 रन बनाकर ढेर हो गई। बाबर आजम (58) को छोड़कर कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया लेकिन इस बार टीम ने अच्छा खेल दिखाया। पाकिस्तान ने कप्तान शान मसूद के 145 और बाबर आजम के 81 रनों की बदौलत 478 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
पाकिस्तान ने अपनी दूसरी के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत काफी बड़ा स्कोर बनाया लेकिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी का फायदा मिला और उसे सिर्फ 58 रन का ही लक्ष्य मिला। इस टारगेट को डेविड बेडिंघम और एडेन मार्करम की जोड़ी ने 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा जीत दिला दी। बेडिंघम ने 30 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। वहीं मार्करम ने 13 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए।