दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, MI का बल्लेबाज दोहरे शतक के करीब; कप्तान ने भी जड़ी सेंचुरी

South Africa v Pakistan - 2nd Test - Source: Getty
South Africa v Pakistan - 2nd Test - Source: Getty

South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला शुरू हो गया है। मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक 4 खोकर 316 रन बनाने में सफल रही। टीम की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा और रेयान रिकेल्टन ने शानदार शतकीय पारियां खेली। रिकेल्टन (176) और डेविड बेडिंगहम (4) क्रीज पर डटे हुए हैं।

बढ़िया शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम लड़खड़ाई

एडेन मार्करम और रिकेल्टन की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इस जोड़ी को पाकिस्तान की तरफ से खुर्रम शहजाद ने तोड़ा। उन्होंने मार्करम को मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद वियान मुल्डर और ट्रिस्टन स्टब्स की ओर से खराब परफॉरमेंस देखने को मिली। मुल्डर 5 रन बना पाए और स्टब्स खाता खोलने में नाकाम रहे।

बावुमा और रिकेल्टन ने जड़े शतक

तीन विकेट गिरने के बाद लगा रहा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम मुश्किल में फंस जाएगी। लेकिन रिकेल्टन ने बावुमा के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया और जमकर रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 235 रन की शानदार पार्टनरशिप हुई।

बावुमा ने 179 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनका विकेट सलमान आगा ने झटका। वहीं, रिकेल्टन 176 रन बनाकर नाबाद रहे। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। रिकेल्टन ने अपना पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। मैच के दूसरे दिन रिकेल्टन की कोशिश अपना दोहरा शतक पूरा करने की होगी। जिस तरह के फॉर्म में वो नजर आ रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये काम उनके लिए मुश्किल नहीं होगा।

रिकेल्टन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रहे हैं। नवंबर 2024 में उन्हें आईपीएल में पहला कॉन्ट्रैक्ट मिला। IPL 2025 में इस बार वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications