मैच फंसने पर टॉयलेट में छुप गए थे टेम्बा बावुमा, WTC के फाइनल में पहुंचने के बाद किया बड़ा खुलासा

England & South Africa Net Sessions - ICC Men
दक्षिण अफ्रीका ने WTC के फाइनल में किया प्रवेश

Temba Bavuma Was Hiding in Toilet: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को टेम्बा बावुमा एंड कंपनी ने जीत लिया है। इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, एक समय पर ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम मैच हार जाएगी। लेकिन कागिसो रबाडा और मार्को यानसेन टीम को जीत दिलाकर लौटे। जब मैच फंसा तो दक्षिणी अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा टॉयलेट में छुप गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने प्रेजेंटेशन के दौरान किया।

मैं लंच ब्रेक में वॉशरूम से बाहर नहीं आया था- टेम्बा बावुमा

चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का टारगेट मिला था। प्रोटियाज फैंस को लगा था कि टीम इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन पाकिस्तान टीम अपने गेंदबाजों के दम पर मैच में बनी रही। टेम्बा बावुमा इतने ज्यादा नर्वस हो गए थे कि वो चौथे दिन लंच ब्रेक के लिए वॉशरूम से बाहर ही नहीं निकले।

प्रेजेंटेशन में बावुमा ने बताया,

मेरे लिए यह काफी भावुक पल था और हम काफी खुश हैं। हालांकि, ये जीत आसान नहीं थी। लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे थे। जब मैच फंसा तो मैं काफी नर्वस हो गया था और इसी वजह से लंच ब्रेक में बाहर नहीं आया था। मैं टॉयलेट में छुपा हुआ था। मैं तब बहार आया जब जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। यह एक बड़ी जीत है। सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि कोचों के लिए भी। भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद हमें कम मौके मिले। लेकिन हम जीत हासिल करने के लिए मेहनत करते रहे। हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी इस तरह के प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल कर पाएंगे। जब खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें निशाना बनाया जाता है। हम इस पल का आनंद लेना चाहेंगे और हमने जो किया है उसका जायजा लेना चाहेंगे।

गौरतलब हो कि इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम अपनी पहली पारी में 211 रन पर ऑलआउट हो गई थी और जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 301 रन बनाकर 90 रन की लीड ली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 237 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का टारगेट दिया, जिसे उनसे 8 विकेट खोकर हासिल किया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications