Pakistan Team Captain Changed 3rd T20I vs Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को पहले दो टी20 मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को इन दो मैचों में करारी हार मिली। इसके बाद अब तीसरे मुकाबले के लिए बड़ा फैसला पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने लिया है। कप्तान मोहम्मद रिजवान को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह सलमान अली आगा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज नसीम शाह भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला 7-7 ओवरों का खेला गया था, जिसमें कंगारू टीम ने बाजी मारी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 93 रन बना दिए थे और जवाब में पाकिस्तान की टीम 64 रन ही बना सकी थी। मोहम्मद रिजवान इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद दूसरे टी20 में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बढ़िया काम करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 147 रन ही बनाने दिए थे। हालांकि जवाब में पाकिस्तानी टीम 134 रन पर ढेर हो गई थी। कप्तान मोहम्मद रिजवान का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला था। वो 26 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए।
मोहम्मद रिजवान पहले दो मैचों में रहे थे फ्लॉप
अब मोहम्मद रिजवान को तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है। उनकी जगह सलमान अली आगा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बाबर आजम के साथ साहिबजादा फरहान ओपन करेंगे। इसके अलावा नसीम शाह भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह जहांदाद खान को मौका दिया गया है। हसीबु्ल्लाह खान इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, सलमान अली आगा (कप्तान), मुहम्मद इरफान खान, मुहम्मद अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ और सूफियान मुकीम।
आपको बता दें कि लगातार दो शिकस्त के बाद पाकिस्तान जरूर चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल की जाए, ताकि क्लीन स्वीप से बचा जा सके।