अरशद नदीम को बधाई देते वक्त बड़ी गलती कर बैठे पाकिस्तानी PM, पूर्व क्रिकेटर ने सुनाई खरी-खोटी

Neeraj
Photo Credit: X@CMShehbaz
Photo Credit: X@CMShehbaz

Danish Kaneria Trolls PM Shehbaz Shareef: इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में एक नाम काफी चर्चा में है और वो जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का है, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है। अरशद ने जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका था और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि का जश्न पूरे पाकिस्तान में मनाया जा रहा है। हर तरफ से नदीम को जीत की बधाई मिल रही है। हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से एक बड़ी गलती हो गई, जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी भी सुनाई है।

अरशद नदीम को बधाई देते हुए पाकिस्तानी पीएम से हुई चूक

दरअसल, शरीफ ने अरशद को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई देने के लिए अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया था। साथ में उन्होंने इनाम के तौर पर अरशद को 10 लाख रूपये देने का ऐलान किया था। ट्वीट में उन्होंने अरशद के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह उन्हें 10 लाख रूपये का चेक देते दिख रहे थे। कनेरिया ने इस राशि को अरशद के लिए नाकाफी बताया और कहा इससे तो उनकी वास्तविक जरूरतें भी पूरी नहीं होंगी।

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने पाक पीएम को आड़े हाथों लिया है। कनेरिया ने उनसे तस्वीर हटाने की मांग की है। कनेरिया के मुताबिक कि 10 लाख से तो प्लेन का टिकट भी नहीं खरीदना भी मुश्किल है।

कनेरिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि प्रधानमंत्री महोदय, बधाई तो कम से कम शालीनता से दीजिए। आपने जो दस लाख रुपये की राशि दी है। उसकी पुरानी तस्वीर हटा लीजिए। यह अरशद और पाकिस्तान दोनों का अपमान है। नदीम ने काफी संघर्ष किया है, जिसे दरकिनार नहीं किया जा सकता।

गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम पर हुई धनराशि की बारिश

अरशद नदीम को उनकी मेहनत का फल अब गोल्ड जीतने पर मिल रहा है। पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें 150 मिलियन पाकिस्तानी रूपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा पंजाब सरकार से भी उन्हें 100 मिलियन रूपये मिलेंगे। वहीं, कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भी अरशद को इनाम के तौर पर मोटी राशि देने की घोषणा की है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now