भारत से हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, प्रधानमंत्री तक पहुंची बात; संसद में होगी चर्चा!

Neeraj
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Pakistan PM to review Cricket team performance: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद देश में हाहाकार मचा है। पाकिस्तानी टीम बिना कोई जीत हासिल किए टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दो मैचों में हार और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद पाकिस्तान केवल एक अंक हासिल कर सका। इस शर्मनाक प्रदर्शन से फैंस के गुस्सा होने के बीच अब बात प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तक पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ टीम के जल्दी बाहर होने और खराब प्रदर्शन पर कैबिनेट और संसद में बात कर सकते हैं।

Ad
राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सहयोगी राणा सनाउल्लाह ने कहा, प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से इस पर ध्यान देंगे और हम उनसे इन क्रिकेट संबंधी मुद्दों को कैबिनेट के साथ-साथ संसद में भी उठाने के लिए कहेंगे।

होस्ट होने के बाद टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ ही सिलेक्टर्स पर सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने टीम के चयन को सही ठहराने की कोशिश की है और कहा है कि सभी खिलाड़ियों का चयन उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। दूसरी ओर पीसीबी के भीतर की कलह को भी टीम के खराब प्रदर्शन से जोड़ा जा रहा है। राणा सनाउल्लाह पीसीबी के भीतर चल रहे मुद्दों को सुलझाने के लिए पीएम शरीफ से भी मुलाकात करेंगे।

यह कहना गलत नहीं होगा कि घरेलू मैदानों पर पाकिस्तान के प्रदर्शन ने निश्चित रूप से प्रशंसकों को निराश किया है। पिछले कुछ सालों में लगातार देखा गया है कि ICC इवेंट्स में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। 2023 में पाकिस्तान ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान नौ में से केवल चार मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रहे थे। पाकिस्तान पिछले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी-20 विश्व कप से भी शुरुआती चरण में भारत और यूएसए से हारने के बाद जल्दी बाहर हो गया था। लगातार हो रहे इस खराब प्रदर्शन को लेकर अब फैंस के साथ ही पूर्व क्रिकेटर्स ने भी हमला बोल दिया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications