पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद जिन्हें किसी कारणवश मई में टीम के ट्रेनिंग कैंप से बाहर होना पड़ा था, जुलाई-अगस्त में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित 22 संभावित खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर रखा गया है। हालांकि शहज़ाद ने 50 ओवरों के खेले पाकिस्तान कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 74.40 के औसत से 372 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं जो कि सभी खिलाड़ियों से काफी बेहतर है, टीम में किसी कारण से जगह नहीं बना पाए। चयनकर्ताओं ने इन संभावित खिलाड़ियों का चयन पाकिस्तान मिलिटरी एकैडमी एबोटाबाद में चल रहे बूट कैंप से किया है। कैंप के खत्म होने के बाद चयनित खिलाड़ियों को 20 मई से 5 जून के बीच चल रहे स्किल्स कैंप मे रिपोर्ट करना होगा। मोहम्मद हफीज़ और लेग स्पिनर यासिर शाह जो घुटने की चोट के कारण इस ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा नहीं बन पाये थे, संभावित 22 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि हफीज़ को एक मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा जो यह निर्णय करेगा कि वो 4 टेस्ट मैचों कि इस सीरीज़ का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। इसी के साथ-साथ समी असलम, शान मसूद और ख़ुर्रम मंज़ूर जैसे भी नाम हैं जो सलामी बल्लेबाज़ी की दौड़ में खड़े हैं। उम्मीद है कि यासिर शाह भी एक हफ्ते के अंदर बिल्कुल फिट हो जाएंगे। बल्लेबाज़ हारिस सोहेल और लेग स्पिनर इमाद वसीम चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रखे गए हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए 22 संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं: मोहम्मद हफीज़, समी असलम, शान मसूद, ख़ुर्रम मंजूर, अज़हर अली, यूनिस ख़ान, मिस्बाह-उल-हक़, असद शफ़ीक, इफ़तिखार अहमद, आसिफ़ ज़ाकिर, अकबर-उर-रहमान, मोहम्मद आमिर, राहत अली, इमरान ख़ान, सोहेल ख़ान, जुनैद ख़ान, एहसान आदिल, वहाब रियाज़, यासिर शाह, ज़ुल्फिकार बाबर, सरफराज़ अहमद और मोहम्मद रिज़वान।