Pakistan released noman ali and Zahid Mahmood from test squad: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में आज (7 अक्टूबर) से शुरू हो चुका है। मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी, जिसमें नोमान अली और जाहिद महमूद को जगह नहीं मिली थी। अब इन दोनों स्पिन गेंदबाजों को पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। इसकी जानकारी टीम के मीडिया मैनेजर ने दी। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान और लेग स्पिनर जाहिद को नजरअंदाज करके पाकिस्तान ने सिर्फ एक स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया है और अबरार अहमद को मौका मिला है।
नोमान अली और जाहिद महमूद को किया गया रिलीज
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड में सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुना था, जिसमें नोमान अली भी शामिल थे जबकि 16वें खिलाड़ी के रूप में जाहिद महमूद की एंट्री एक दिन बाद हुई थी। 38 वर्षीय नोमान एक समय पाकिस्तान के नियमित स्पिनर थे लेकिन पिछले साल से उन्हें दोबारा प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। नोमान ने अपने करियर में अभी तक 15 टेस्ट में 47 विकेट झटके हैं और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। दूसरी तरफ, जाहिद को पाकिस्तान के लिए टेस्ट में ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने अभी तक सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं। जाहिद ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर ही किया था। उनके नाम टेस्ट फॉर्मेट में 12 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने कहा था कि हमने सीमित मात्रा में ही खिलाड़ियों को चुना है ताकि सभी पर ध्यान दिया जा सके। अब पाकिस्तान के पास नोमान अली और जाहिद महमूद को रिलीज करने के कारण सिर्फ तीन ही प्लेयर मौजूद हैं, जो जरूरत पड़ने पर सब्स्टीट्यूट की भूमिका निभा सकते हैं। इसमें मोहम्मद हुरैरा, सरफराज अहमद और मीर हमजा का नाम शामिल है।
इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद