पाकिस्तानी कप्तान ने उड़ाईं इंग्लैंड की धज्जियां, तूफानी शतक से बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

शान मसूद ने कप्तान के तौर पर पहला टेस्ट शतक जमाया (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
शान मसूद ने कप्तान के तौर पर पहला टेस्ट शतक जमाया (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

Shan Masood smashed second fastest century as Pakistan captain in test: पाकिस्तान अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी में व्यस्त है और दोनों टीम के बीच सोमवार (7 अक्टूबर) से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (PAK vs ENG) की शुरुआत हुई। पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जा रहा है, जिसमें अभी तक पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की है और इस दौरान कप्तान शान मसूद का बल्ला जमकर बोला है। पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी को लेकर आलोचनाओं का शिकार होने वाले मसूद ने बेहद ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की और काफी तेजी से रन बटोरे। मसूद ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक जड़ने में कामयाब रहे। अपने इस शतक की मदद से उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।

शान मसूद ने पाकिस्तान के कप्तान के रूप में ठोका दूसरा सबसे तेज शतक

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शान मसूद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन चौथे ही ओवर में सैम अयूब आउट हो गए। लगा कि फैसले में कोई गलती हो गई लेकिन इसके बाद खुद मसूद ने नंबर 3 पर आकर मोर्चा संभाला और अब्दुल्लाह शफीक के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर तंग किया। मसूद ने तेजी से रन बनाने का काम किया और उन्होंने 43 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद भी पाकिस्तानी कप्तान ने रुकने का नाम नहीं लिया और रन बटोरते रहे। आखिर में उन्होंने 102 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और कप्तान के रूप में मिस्बाह-उल-हक के बाद पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड बना दिया। मिस्बाह ने 56 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2014 में अबू धाबी के मैदान पर यह कारनामा किया था।

बता दें कि शान मसूद ने चार साल से ज्यादा के समय के बाद टेस्ट में शतक बनाया है। उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी शतक साल 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में बनाया था। वहीं कप्तान के रूप में पाकिस्तान के लिया यह उनका पहला शतक है। उन्हें पिछले साल बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद, टेस्ट में कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications