पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में खिलाड़ियों को रिटायर होने के बाद भी वापसी की उम्मीद रहती है। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद आमिर (Mohmmad Amir) हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अभी भी उनके वापसी की उम्मीद बनी हुई है। पाकिस्तान (PCB) के नए मुख्य चयनकर्ता हारून राशिद (Haroon Rashid) ने कहा है कि मोहम्मद आमिर के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने मानसिक प्रताड़ना का हवाला देते हुए दिसंबर 2020 में 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा थे, जिनका मानना था कि जिसने एक बार पाकिस्तान क्रिकेट के लिए फिक्सिंग जैसे काम किए हैं, उसे दोबारा टीम में खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए। लिहाजा, उनके कार्यकाल में आमिर को मौका नहीं मिल पाया।
आमिर को वापस लाना चाहता है पीसीबी
हालांकि, अब पीसीबी के अध्यक्ष नज़म सेठी हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर मोहम्मद आमिर अगर अपना संन्यास का फैसला वापस लें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। अब क्रिकेट पाकिस्तान के साथ हुए एक इंटरव्यू में हारून राशिद ने कहा कि अगर आमिर संन्यास वापस लें और अच्छा प्रदर्शन करें तो उन्हें टीम में चुनने का विचार क्यों नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को सोच समझकर फैसला लेना चाहिए। आपका एक बयान विवाद का कारण बन सकता है। मेरी राय में खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। खिलाड़ी तो बहुत सारे हैं और सभी अपने आपको प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए योग्य मानते हैं, लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि कौन से खिलाड़ी किन परिस्थितियों में उपयुक्त हैं। आमिर के बारे में मुझे पक्के तौर पर स्थिति अभी तक पता नहीं है। मैंने सुना है कि वह अपना संन्यास वापस लेने के बारे में सोच रहे हैं। यह अच्छा है कि वह खेल रहे हैं। अगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो अन्य खिलाड़ियों की तरह चयन के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर सकते हैं।