क्रिकेट में नॉन-स्ट्राइकर एन्ड पर रन आउट करने का ट्रेंड अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (Under-19 t20 world cup) में पाकिस्तान की खिलाड़ी ज़ैब-उन-निसा (Zaib-un-Nisa) ने रवांडा की बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर रन आउट कर दिया। इस रन आउट का वीडियो आईसीसी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी जारी किया है।
दरअसल, ग्रुब बी का यह मैच पोटचेफस्ट्रूम में खेला जा रहा था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी और आखिरी ओवर में उनकी गेंदबाज ज़ैब-उन-निसा गेंदबाजी कर रहीं थी। उन्होंने उस ओवर की एक गेंद डालते वक्त रवांडा की बल्लेबाज शकीला नियोमुहोजा को क्रीज के बाहर जाते हुए देखा। निसा ने उस गेंद को रिलीज करने से ठीक पहले नॉन स्ट्राइकर एन्ड की गिल्लियां उड़ा दी और रन आउट की अपील की। अंपायर ने भी देरी किये बिना ही आउट करार दिया।
इस रन आउट का एक वीडियो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है।
हाल ही में बिग बैश लीग में भी एडम जम्पा ने ऐसे ही रन आउट करने का प्रयास किया था, जिसका भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर समर्थन किया था। आपको याद दिला दें कि आईपीएल में एक बार अश्विन ने भी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को भी नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर रन आउट किया था।
पाकिस्तान और रवांडा के बीच हुए आज के मैच की बात करें तो रवांडा की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 106 रन ही बना पाई। इसके बाद इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 17.5 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 8 विकेट से मैच जीत गई। इस विश्व कप में पाकिस्तान का यह पहला मुकाबला था और उन्होंने जीत के साथ शुरुआत की है।