Saim Ayub participation in Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इस वक्त काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस हाई वॉल्टेज टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होनी है, जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट की 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इस टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर बड़ा झटका लगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई है। जिसके बाद इस युवा होनहार बल्लेबाज के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने अयूब को चुने जाने को लेकर बड़ा हिंट दिया है।
चोटिल सैम अयूब को किया जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल
19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को डेडलाइन से पहले आईसीसी को अपनी स्क्वाड लिस्ट सौंपनी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या पाकिस्तान की टीम में सैम अयूब को शामिल किया जाएगा या नहीं? इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने साफ संकेत दिया है कि वो सैम अयूब का नाम स्क्वाड में जरूर शामिल करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक नेशनल सेलेक्टर के करीबी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर अयूब को प्रोविजनल स्क्वाड में शामिल करने का फैसला किया है। सूत्र ने बताया,
"चयनकर्ता उन्हें प्रारंभिक टीम में रखेंगे क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सैम को उनके टखने की चोट पर सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा राय लेने के लिए लंदन भेजा है ताकि पता चल सके कि क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर फिट हो सकते हैं।"
सूत्र में आगे जानकारी देते हुए कहा,
"पीसीबी को 12 फरवरी की समय सीमा तक टूर्नामेंट तकनीकी समिति से किसी भी मंजूरी की आवश्यकता के बिना चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम प्रस्तुत करनी है।"
सैम अयूब को लेकर सेलेक्टर्स का मानना है कि वो इस युवा खिलाड़ी को शामिल करेंगे। सेलेक्टर्स को लगता है कि अगर ये युवा खिलाड़ी वक्त पर फिट नहीं हो सका तो उनकी जगह पर आखिरी पलों में फखर जमान के साथ ही अब्दुल्ला शफीक और इमाम को भी मौका दिया जा सकता है।