Pakistan Shaheens vs Bangladesh A : पाकिस्तान की सीनियर टीम को भले ही बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन पाकिस्तान शाहीन्स ने जरूर बांग्लादेश ए टीम को बुरी तरह रौंद दिया। बांग्लादेश ए की टीम इस वक्त पाकिस्तान टूर पर है, जहां उनका सामना पाकिस्तान शाहीन्स से हो रहा है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच इस्लामाबाद में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान शाहीन्स ने 8 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ए की टीम 36 ओवर में सिर्फ 183 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान शाहीन्स ने इस टार्गेट को 2 विकेट खोकर 27.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पाकिस्तान शाहीन्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 30 रन तक ही उनके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सौम्य सरकार 9 और मोहम्मद नईम 6 रन ही बना सके। सैफ हसन के अलावा मिडिल ऑर्डर के भी सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। तौहीद हृदय 13 और जाकिर अली सिर्फ 5 रन ही बना सके और मोसाद्देक हुसैन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अब्बास अफरीदी ने 38 रन देकर 5 विकेट लिए
बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 47 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इसके बाद निचले क्रम में रिशद हुसैन ने भी उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने 37 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम सिर्फ 183 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज हसीबुल्लाह और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए उस्मान खान ने बेहतरीन पारी खेली। हसीबुल्लाह ने 81 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। जबकि उस्मान खान ने 60 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी।