PAK vs BAN Test Series: बांग्लादेश ए की टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। जहां बांग्लादेश ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच दो टेस्ट और एक वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ए की टीम में दो पूर्व कप्तानों की एंट्री हुई है, जिसमें मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम का नाम शामिल है।
इस दिन होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत
बांग्लादेश ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 10 से 27 अगस्त तक इस्लामाबाद में होगा। सीरीज का पहला मैच 10 से 13 अगस्त तक खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों देशों की सीनियर पुरुष टीमों के बीच भी एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीनियर पुरुष टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को रावलपिंडी में खेला जाएगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी
क्रिकबज को जानकारी देते हुए राष्ट्रीय चयन पैनल के सदस्य अब्दुर रज्जाक ने बताया कि पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ होने वाली ये टेस्ट सीरीज हमारे कुछ क्रिकेटरों के लिए अच्छी तैयारी करने का सुनहरा मौका होगा। पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ पहले मैच के लिए मुशफिकुर और मोमिनुल ने बोर्ड से अनुरोध किया था कि उनको टीम में शामिल किया जाए।
आगे रज्जाक ने कहा, हमें आगे 8 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसके लिए पाकिस्तान दौरे के लिए कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है। ताकि सीनियर खिलाड़ी तैयार रहे, ताकि आगे कोई खिलाड़ी चोटिल हो तो आसानी से खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट हो सके।
इससे पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। इस टेस्ट सीरीज में श्रीलंका टीम में शामिल सात खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। जिसमें शहादत हुसैन, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, नईम हसन और हसन महमूद शामिल हैं।
बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज शहादत हुसैन, जिन्होंने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछले चार टेस्ट मैच खेले थे, जिनकी अब टेस्ट टीम में जगह बनाने की संभावना नहीं है और परिणामस्वरूप वह पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए बांग्लादेश ए टीम के साथ बने रहेंगे।
दूसरे टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश ए टीम
अनामुल हक बिजॉय, मोहम्मद नईम, सैफ हसन, सौम्य सरकार, शहादत हुसैन दीपू, मोसद्देक हुसैन सैकत, जकर अली अनिक, तौहीद हृदोय, महिदुल इस्लाम अंखोन, हसन मुराद, तनवीर इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, तंजीम हसन साकिब, रहमान रेजाउर राजा, रुयेल मिया।