पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने मुल्तान में अपना टेस्ट डेब्यू किया और आते ही वो छा गए। उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में ही सात विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया। वहीं अबरार अहमद के इस यादगार प्रदर्शन के बाद उनके भाई साजिद ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। साजिद ने बताया कि जब वीरेंदर सहवाग ने मुल्तान में तिहरा शतक लगाया था तब अबरार अहमद ने उस मैच को देखा था और उस वक्त पाकिस्तानी गेंदबाजों की कमियों के बारे में भी उन्होंने बताया था।
अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में 22 ओवर की गेंदबाजी में 114 रन खर्च किये और इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 24 वर्षीय युवा गेंदबाज ने पहले सत्र में इंग्लैंड के शुरुआती पांच विकेट चटकाए। वहीं दूसरे सत्र में दो विकेट निकाले। उनकी घातक गेंदबाजी का ही नतीजा था कि इंग्लैंड की पूरी पारी 281 के स्कोर पर सिमट गई और पाकिस्तान के पास वापसी का बढ़िया चांस है।
सहवाग के तिहरे शतक से जुड़ा अबरार अहमद को लेकर बड़ा खुलासा
मुल्तान के इसी मैदान पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने तिहरा शतक लगाया था और उस वक्त पाकिस्तान टीम में गेंदबाज के तौर पर सकलैन मुश्ताक भी मौजूद थे जो इस वक्त पाकिस्तानी टीम के हेड कोच हैं। अबरार अहमद के भाई ने बताया कि कैसे अबरार ने उस मैच में सकलैन की गेंदबाजी में कमियां निकाली थीं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में साजिद ने बताया,
मुझे अभी भी याद है ये मुल्तान टेस्ट था जब वीरेंदर सहवाग ने वो तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने सकलैन मुश्ताक के खिलाफ सबसे ज्यादा अटैक किया था। अबरार उस वक्त छह साल के थे और वो सकलैन भाई की गेंदबाजी में कमियां निकालते थे। मेरे पिता उनसे काफी नाराज हो गए और उन्होंने अबरार को एक दूसरे कमरे में बंद कर दिया।