इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, कई प्रमुख खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Neeraj
Australia V Pakistan - Men
पाकिस्तान टीम विकेट का जश्न मनाती हुई

Pakistan Cricket Team Squad for 1st Test Against England: मंगलवार, 24 सितम्बर को पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए अपने 15 सदस्यीय मजबूत स्क्वाड की घोषणा कर दी। शरीर के बाएं हिस्से में अकड़न की समस्या के चलते तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को स्क्वाड में नहीं चुना गया है। उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली को मौका मिला है। 37 खिलाड़ी ये खिलाड़ी 15 टेस्ट मैचों में 47 विकेट अपने नाम कर चुका है। नोमान ने अपना आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था।

चैंपियंस वन डे कप में दो शतक जड़ने वाले कामरान गुलाम और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली को भी चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है। हालांकि, वे भविष्य की योजनाओं का हिस्सा बने हुए हैं। मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा, 'व्यस्त घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम के साथ, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हमारे खिलाड़ियों को कुछ जरूरी आराम देना समझदारी है।'

उन्होंने आगे कहा कि हम पाकिस्तान में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम अपने शानदार समर्थकों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित हैं।

आमिर जमाल भी इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। जमाल बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में इंजरी के चलते नहीं खेलने वाले थे, लेकिन बाद में उन्हें दूसरे मैच के लिए स्क्वाड दी गई थी। हालांकि, मैच में वह खेले नहीं थे। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से शुरू होगा, जो कि मुल्तान में होना है।

बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान टीम काफी दबाव में होगी। पाकिस्तान पिछले दस टेस्ट मैचों में अपने घर पर एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से शिकस्त हार मिली थी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, नोमान अली, सैमअयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी।

(खबर अपडेट हो रही है. ..)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now