Pakistan announced squad for white ball matches against South Africa: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों एक के बाद एक दौरे पर कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे को खत्म करने के बाद पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है और इसी बीच अब आगामी दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने टेस्ट के साथ ही इस दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के स्क्वाड भी घोषित कर दिए हैं।
पीसीबी ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भी 15-15 सदस्यीय टीम चुनी है। लिमिटेड ओवर्स के लिए चुनी गई इस टीम में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। लेकिन फखर जमान को जगह नहीं मिली है।
कई स्टार खिलाड़ियों को किया गया शामिल
इस दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के साथ ही तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ भी टीम में चुने गए हैं। तो वहीं नसीम शाह को वनडे स्क्वाड में जगह जरूर मिली है, लेकिन टी20 सीरीज के लिए उनका नाम नहीं है। टीम में सुफीयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान जैसे युवा खिलाड़ियों को दोनों ही टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि, स्टार बल्लेबाज फखर जमान को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। जमान को लेकर पिछले ही दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वापसी का मौका मिलने की खबरें चर्चा में थीं। इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी थी, लेकिन एक बार फिर से जमान को पीसीबी ने मौका नहीं दिया। बता दें कि बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने को लेकर फखर ने विरोध जताया था। इसी वजह से उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।
10 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा
पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से कर रही है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ दौरे का आगाज होगा। इसके बाद प्रोटियाज टीम के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी और दोनों ही टीमें आखिर में 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज करेंगी।
पाकिस्तान का टी20 स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)
पाकिस्तान का वनडे स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस राउफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सुफीयान मोकिम, तैयब ताहिर, उस्मान खान (विकेटकीपर)