अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को दिलाई जीत, बाबर आजम और शोएब मलिक बुरी तरह फ्लॉप

Photo : PSL
Photo : PSL

अबू धाबी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 24वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने कराची किंग्स (Karachi Kings) को 6 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। हजरतुल्लाह जजाई (Hazratullah Zazai) को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। कराची किंग्स का स्कोर 7वें ओवर तक 37-4 हो गया था। बाबर आजम (0), मार्टिन गप्टिल (4), चैडविक वॉल्टन (0) और शरजील खान (25) कुछ खास नहीं कर पाए। यहां से कप्तान इमाद वसीम (31 गेंदों में 19 रन) और नजीबुल्लाह जादरान (27 गेंदों में 17 रन) ने 30 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया। हालांकि इस साझेदारी के टूटते ही कराची की पारी फिर लड़खड़ा गई और 19वें ओवर तक टीम का स्कोर 89-9 हो गया था।

एक समय लग रहा था वो 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे। अंत में अब्बास अफरीदी ने 18 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27* रन बनाते हुए टीम का स्कोर 108-9 तक पहुंचाया। पेशावर जाल्मी के लिए वहाब रियाज, अबरार अहमद ने 3-3 और समीन गुल ने 2 विकेट लिए।

109 रनों का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी ने कामरान अकमल (9)े का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। यहां से हजरतुल्लाह जजाई ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली खेलते हुए टीम को जीत के करीब लेकर गए। जजाई 99 के स्कोर पर आउट हुए और 100 के स्कोर तक टीम के 4 विकेट गिर गए थे। शोएब मलिक (0) और हैदर अली (16) ने अपने विकेट गंवाए।

रोवमन पॉवेल (2*) और शरफेन रदरफोर्ड (2*) ने नाबाद रहते हुए 11 ओवरों में पेशावर को 6 विकेट से जीत दिलाई। कराची किंग्स के लिए इमाद वसीम ने 2, नूर अहमद और आमिर यमीन ने एक-एक विकेट लिया। पेशावर जाल्मी के इसी जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं और वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications