डेविड मिलर और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने छक्कों की बारिश करते हुए खेली तूफानी पारियां, शोएब मलिक हुए फ्लॉप

Photo: PSL
Photo: PSL

अबू धाबी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 19वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Queta Gladiators) को एकतरफा मुकाबले में 61 रनों से शिकस्त दी। डेविड मिलर (David Miller) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उन्होंने पेशावर के पहले दो विकेट तीसरे ओवर में 10 के स्कोर तक गंवा दिए थे। हैदर अली (0) और शोएब मलिक (2) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। यहां से कामरान अकमल और डेविड मिलर ने पारी को संभालते हुए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कामरान अकमल (37 गेंदों में 59 रन, 6 चौके और 2 छक्के) और डेविड मिलर (46 गेंदों में 73 रन, 6 चौके और 4 छक्के) दोनों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 17वें ओवर तक अकमल और मिलर दोनों ही पवेलियन लौट चुके थे।

हालांकि रोवमन पॉवेल ने अंत में 19 गेंदों में एक चौके और 5 छ्क्कों की मदद से 43* रनों की पारी खेलते हुए 20 ओवरों में टीम का स्कोर 197-5 का स्कोर खड़ा किया। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए मोहम्मद नवाज ने 2, मोहम्मद हसनेन और खुर्रम शहजाद ने एक-एक विकेट लिया।

198 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लेडिएटर्स की शुरुआत काफी जबरदस्त रही थी। उस्मान खान और सैम आयुब ने पहले विकेट के लिए 8 ओवरों में 62 रन जोड़े। इस साझेदारी को फैबियन एलेन ने तोड़ा, लेकिन 9वें ओवर में मोहम्मद इरफान ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए। इसके बाद उमैद आसिफ ने 12वें ओवर में दो विकेट लेते हुए क्वेटा को मैच से बाहर कर दिया।

अंत में कप्तान सरफराज अहमद (28 गेंदों में 36* रन, 3 चौके और एक छक्का) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक ही नहीं पाया और 20 ओवरों में वो 136-9 का स्कोर ही बना पाए। पेशावर जाल्मी के लिए मोहम्मद इरफान ने सबसे ज्यादा 3, वहाब रियाज-उमैद आसिफ ने 2-2 और फैबियन एलेन ने एक विकेट लिया। पेशावर जाल्मी इस जीत के साथ 7 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं, तो क्वेटा ग्लेडिएटर्स 7 मैचों में एक जीत के साथ आखिरी स्थान पर ही हैं।

Quick Links