दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, 5 साल बाद खिलाड़ी की वापसी

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का ऐलान किया गया है। टी20। वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की गई है। पाकिस्तान के लिए 2016 में अंतिम बार खेलने वाले शरजील खान को भी टीम में शामिल कर लिया गया है। नेशनल टी20 कप में धाकड़ प्रदर्शन के कारण उन्हें पाक टीम में वापस बुलाया गया है। शादाब खान और मोहम्मद हफीज भी टी20 टीम में वापस आए हैं।

पाकिस्तान ने दो युवा तेज गेंदबाजों को भी शामिल किया है। 19 वर्षीय मोहम्मद वसीम जूनियर और 20 वर्षीय अरशद इकबाल को टीम में लिया गया है। आमिर यामीन, अमद बट, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, ख़ुशदिल शाह, ज़फ़र गोहर और ज़ाहिद महमूद को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली टीम से बाहर कर दिया गया है।

यासिर शाह को कामरान गुलाम के साथ चोट के कारण जिम्बाब्वे टेस्ट से बाहर रखा गया है। लेग स्पिनर घुटने की चोट के कारण बाहर है और उन्हें ठीक होने के लिए छह और हफ्तों की आवश्यकता होगी। इस बीच, शाहनवाज़ दहानी को टेस्ट टीम में पहली बार लिया गया है जबकि ज़ाहिद महमूद को 20 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है।

पाकिस्तान टी20 टीम

बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), शारजील खान, मोहम्मद हफीज, हैदर अली, दानिश अजीज, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद नसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, हसन अली, अरशद इकबाल, उस्मान कादिर।

पाकिस्तान की वनडे टीम

बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमान, अब्दुल्ला शफिक, हैदर अली, दानिश अजीज, सऊद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादान खान, मोहम्मद नवाज, एमडी रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रौफ, मोहम्मद हसनैन, हसन अली, उस्मान कादिर।

पाकिस्तान की टेस्ट टीम

बाबर आज़म (कप्तान), इमरान बट्ट, आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, अज़हर अली, फवाद आलम, सऊद शकील, आगा सलमान, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रौफ, तबीश खान, हसन अली , शाहनवाज़ धानी, नौमान अली, जाहिद महमूद, साजिद खान

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment