न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इस तारीख को होगा पाकिस्तान टीम का ऐलान, दो प्लेयर्स की होगी वापसी

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 8 अप्रैल को पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का ऐलान किया जा सकता है। पहले 5 अप्रैल को ही टीम सेलेक्ट की जानी थी लेकिन बाबर आजम से सलाह मशविरा करने के बाद इसे टाल दिया गया। अब खबर आ रही है कि 8 अप्रैल को टीम का ऐलान किया जाएगा।

पाकिस्तान की टीम इस वक्त काकुल में मिलिट्री के नेतृत्व में फिजिकल ट्रेनिंग कर रही है। इस ट्रेनिंग की शुरुआत 25 मार्च से हुई थी और ये 8 अप्रैल तक चलेगा। जबकि 8 ही अप्रैल को टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा।

शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को दिया जाएगा ब्रेक

क्रिकेट पाकिस्तान में छपी खबर के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को कुछ मैचों के लिए ब्रेक दिया जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी सभी मैचों में नहीं खेलेंगे। इनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को पूरा मैच टाइम मिलेगा। ताकि ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से लय में आ जाएं।

फखर जमान और हारिस रऊफ अभी भी इंजरी से ठीक नहीं हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को पीएसएल के दौरान चोट लगी थी। जबकि उस्मान खान को टीम में शामिल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि उनके कई बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान टूर पर नहीं जाएंगे। इसकी वजह ये है कि ये सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में खेल रहे हैं और इसी वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ टी2 सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसी वजह से माइकल ब्रेसवेल को पाकिस्तान टूर के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है।

Quick Links