वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का ऐलान हो गया है। बाबर आजम की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। इंजरी की वजह से नसीम शाह को टीम में शामिल नहीं किया गया है और ये पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है। वहीं नसीम शाह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को पाकिस्तानी टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में भी टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान टीम को हाल ही में एशिया कप में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और उनके ऊपर काफी सवाल उठे थे। इस टूर्नामेंट के दौरान उनके प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह भी इंजरी का शिकार हो गए थे। उनकी ये चोट इतनी ज्यादा गहरी थी कि वो पूरे वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गए हैं और पाकिस्तान टीम के लिए काफी बड़ा झटका है।
पाकिस्तान टीम में इसके अलावा इमाम उल हक, फखर जमान, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद और साउद शकील जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सबसे खास बात ये है कि हसन अली को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। वो टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब नसीम शाह के इंजरी की वजह से उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल गई है। इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल करने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन इन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और अब्दुल्लाह शफीक।
ट्रैवलिंग रिजर्व - जमान खान, अबरार अहमद और मोहम्मद हारिस।