पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) के लिए एक अच्छी खबर है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सीमित ओवर सीरीज के दौरे के लिए चुने गए उनके सभी 35 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट अब नकारात्मक आया है और टीम अब 26 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है। इससे पहले एक खिलाड़ी का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था।
एक हफ्ते पहले, एक खिलाड़ी का कोरोना परिक्षण पॉजिटिव आया था और उसे अपने निवास पर वापस रहना पड़ा था, जबकि बाकी सदस्य 19 मार्च को प्रशिक्षण शिविर के लिए आगे बढ़े और उसके बाद 20 और 22 मार्च को दो इंट्रास्क्वाड 50-ओवर के खेल में भाग लिया। अब सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आना पाक टीम के लिए एक बड़ी राहत की बात कही जा सकती है।
जिस खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसकी रिपोर्ट घर में आइसोलेशन के दौरान नेगेटिव आने के बाद ही लाहौर में आने की अनुमति दी गई। लाहौर में खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए एकत्रित हुए थे। दो दिन आइसोलेशन के बाद खिलाड़ी की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद उसे लाहौर जाने की अनुमति मिली। इसके बाद टीम से जुड़ने के लिए उसे एक और नेगेटिव टेस्ट से गुजरना पड़ा। हालांकि अब उस खिलाड़ी की हेल्थ रिपोर्ट एकदम साफ़ है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद चार टी20 मुकाबले भी खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इनकी संख्या ज्यादा रखी गई है। 2 अप्रैल से एकदिवसीय सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत होनी है। इसके बाद 10 अप्रैल से टी20 सीरीज खेली जानी है। यहाँ सीरीज समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे का दौरा भी करना है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम भी हाल ही में पाकिस्तान में टेस्ट और सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए आई थी।