पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच सात मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है। दोनों टीमों ने इसके लिए अच्छी तैयारियां कर ली है। इस बीच एक नई खबर सामने आई है। पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले के लिए एक खास जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी।टीम पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कराची में मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान विशेष रूप से डिजाइन की गई किट पहनेगी। बाढ़ से 1,500 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और देश के एक तिहाई हिस्से में लगभग 33 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं।बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों के नाम वाली शर्ट पहनेगी और शर्ट के नंबर आधे डूबे हुए दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह डिजाइन बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए बनाया गया है। पहले टी20 मैच में टीम इस डिजाइन की जर्सी पहनकर मैदान अपर उतरेगी। नई जर्सी का नाम थंडर जर्सी रखा गया है।इंग्लैंड क्रिकेट टीम सत्रह सालों के बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है। दोनों टीमें सात टी20 मुकाबले खेलेंगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह सीरीज काफी मायने रखती है।Pakistan Cricket@TheRealPCBPakistan team will be wearing a special jersey in the first T20I to raise awareness about the devastation that the floods have caused in the country.#PAKvENG | #UKSePK3212257Pakistan team will be wearing a special jersey in the first T20I to raise awareness about the devastation that the floods have caused in the country.#PAKvENG | #UKSePK https://t.co/vfsXPOdu4Oपाकिस्तान की टी20 टीमबाबर आज़म, शादाब खान, आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उस्मान कादिर।इंग्लैंड की टी20 टीमजोस बटलर (कप्तान), मोइन अली (उपकप्तान), हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड।