पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19 नवंबर से ढाका में शुरू होने वाली आगामी टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए आज रात दुबई से बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद एक बयान में कहा कि कप्तान बाबर आजम और ऑलराउंडर शोएब मलिक 16 नवंबर को बांग्लादेश में टीम से जुड़ेंगे।
पीसीबी ने बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है,। इसमें मोहम्मद हफीज को छोड़कर टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को रखा गया है। मोहम्मद हफीज ने युवाओं को मौका देने के लिए खुद को बाहर रखने का निर्णय बोर्ड से किया था और इसे मानते हुए पीसीबी ने टीम में उन्हें शामिल नहीं किया।
पाकिस्तान के लिए खेल रहे वर्तमान खिलाड़ियों में सबसे लम्बे समय तक खेलने वालों में हफीज दूसरे नम्बर पर आते हैं। शोएब मलिक इस मामले में पहले नम्बर पर हैं। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का निर्णय लिया था लेकिन टूर्नामेंट रद्द होने के कारण अपना फैसला बदल दिया। इफ्तिखार अहमद को टीम में शामिल किया गया है। अन्य खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की टीम से ही हैं।
पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सुपर 12 में अपने सभी पाँचों मैचों में जीत दर्ज की। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यहाँ से टीम का सफर समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल के दम पर पाक टीम को फाइनल में जाने से रोक दिया।
बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, शोएब मलिक, उस्मान कादिर।