पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अज़हर अली का मानना है कि कोरोनावायरस के कारण आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को आगे बढ़ा दिया जाना चाहिए। इससे पहले पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने भी यह ही बात बोली थी।
ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक अज़हर अली ने कहा,
"मुझे उम्मीद है कि आईसीसी इस बात पर जरूर ध्यान देगी। मुझे नहीं लगता कि अगर सीरीज समय पर पूरी नहीं हो पाती है, तो इसे आगे बढ़ाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होनी चाहिए। मैं टेस्ट चैंपियनशिप को आगे बढ़ाने के समर्थन में हूं। आने वाली सीरीज ही यह तय करेंगी कि हम टेस्ट चैंपियनशिप में किस स्थान पर हैं। हमें न्यूजीैलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अहम सीरीज खेलनी है। कम से कम हमें 3-4 मैच जीतने हैं, जिससे हम फाइनल में पहुंच पाएं। हमारा लक्ष्य यह ही है और हम अभी भी चैंपियनशिप में आगे जाने के लिए उन सीरीज को देख रहे हैं।"
आपको बता दें कि इस समय पूरे विश्व में कोरोनावायरस फैला हुआ है और कई लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा एक लाख से ज्यादा लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। वेस्टर्न देशों में हालात और भी ज्यादा बुरे नजर आ रहे हैं। इसी वजह से यह भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस साल इंग्लैंड में किसी भी प्रकार की क्रिकेट संभव होती नजर नहीं आ रही है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने देश में 6 महीने तक का ट्रैवल बैन लगाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं
कोरोनावायरस के कारण ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली इंग्लैंड और श्रीलंका की सीरीज को भी स्थगित किया जा चुका है।
इस स्थिति में देखना होगा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के भविष्य को लेकर क्या फैसला लेती है। आईसीसी के कार्यक्रम के मुताबिक जून 2021 में लॉर्ड्स में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। पॉइंट्स टेबल में अभी भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर हैं।