Pakistan Squad Announced For Test Series Against West Indies : पाकिस्तान की टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम से दो बड़ी बातें निकलर सामने आई हैं। अब्दुल्ला शफीक को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को एक बार फिर से टीम में जगह नहीं मिली है। शाहीन अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए खुद को टेस्ट क्रिकेट से दूर रखा है। इसी वजह से वो ना साउथ अफ्रीका टूर पर टीम का हिस्सा थे और ना ही वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुने गए हैं।
पाकिस्तान ने इस घरेलू सीरीज के लिए कई सारे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। तेज गेंदबाज आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टीम में शामिल नहीं किया गया। इसकी बजाय अनकैप्ड काशिफ अली को टीम में जगह मिली है और खुर्रम शहजाद भी सेलेक्ट किए गए हैं। सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक के रिप्लेसमेंट के तौर पर इमाम उल हक और मोहम्मद हुरैरा का चयन टीम में किया गया है। सैम अयूब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान केपटाउन में चोट लग गई थी।
इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है। हसीबुल्लाह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से रोहेल नजीर को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद रिजवान टीम के मेन विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम को रेस्ट नहीं दिया गया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। नौमान अली, साजिद खान और सलमान अली आगा जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
दक्षिण अफ्रीका में मिली हार के बाद पाकिस्तान चाहेगी कि अपने होम ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ जरूर जीत हासिल की जाए। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है।
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, रोहेल नजीर, साजिद खान और सलमान अली आगा.