इंग्लैंड की टीम के लिए खेलेगा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, NZ vs PAK सीरीज के बीच लिया बड़ा फैसला

Pakistan v England - ICC Men
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला

Shan Masood Will Play in England : पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लीस्टरशायर के साथ करार किया है। शान मसूद अब इंग्लैंड में जाकर लीस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट के लिए करार साइन किया है। शान मसूद पाकिस्तान सुपर लीग का समापन होने के बाद मई के मध्य में स्क्वॉड को ज्वॉइन करेंगे। वो 31 मई को टी20 ब्लास्ट में होने वाले लीस्टरशायर के पहले मैच में खेलने के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

Ad

काउंटी क्रिकेट में लीस्टरशायर शान मसूद की तीसरी टीम होगी। इससे पहले वो डर्बीशायर और यॉर्कशायर के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने यॉर्कशायर की कप्तानी भी की थी। पिछले दो साल से वो इसी टीम के साथ थे लेकिन अब लीस्टरशायर के साथ करार कर लिया है। वो इस सीजन लीस्टरशायर के तीसरे ओवरसीज प्लेयर होंगे। पीटर हैंड्सकोम्ब और नीदरलैंड के लोगान वैन बीक भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। पीटर हैंड्सकोम्ब टीम की कप्तानी भी करते हुए नडर आएंगे।

शान मसूद पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स टीम से चल रहे हैं बाहर

शान मसूद की अगर बात करें तो पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स टीम से वो काफी समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के बाद से पाकिस्तान के लिए एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। जबकि मई 2023 के बाद एक भी वनडे नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टीम को टेस्ट सीरीज में जीत जरूर दिलाई थी। कुल मिलाकर शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए 70 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने लगभग 12 हजार रन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाए हैं।

Ad

शान मसूद ने लीस्टरशायर की तरफ से करार किए जाने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,

मैं काफी एक्साइटेड हूं कि मुझे लीस्टरशायर के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलेगा। मैं हमेशा से ही इस क्लब का प्रशंसक रहा हूं। पिछले तीन सीजन के दौरान कई सारी टीमों से मेरी अच्छी बातचीत हुई है। इस क्लब को फैंस काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं और मुझे यहां पर खेलना पसंद है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications