वर्ल्ड कप 2023 में निराशा झेलने के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए अगली बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया दौरा है। बेनॉड-कादिर ट्रॉफी (Benaud-Qadir Trophy) सीरीज में तीन टेस्ट मुकाबले होंगे जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होनी है। हालाँकि, उससे पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ एक चार दिवसीय मैच खेलेगी, जिसकी घोषण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने की।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 से 9 दिसंबर, 2023 तक कैनबरा के मनुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगी, जो लाल गेंद से होगा। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के लिए एक तैयारी के लिहाज से अच्छा रहेगा।
बता दें कि पाकिस्तान ने इससे पहले दो मौकों पर प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ खेला है। पहला मुकाबला 1990 और दूसरा 2005 में खेला गया था।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने पाकिस्तान को क्रिकेट की महाशक्ति बताते हुए उसकी तारीफ की और कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर XI और पाकिस्तानी टीम के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
पाकिस्तान गौरवान्वित क्रिकेट राष्ट्र है। मुझे पहले वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे खिलाड़ियों को नई गेंद के साथ खेलते हुए देखना पसंद था, इसलिए मैं उत्साहित हूं कि पीएम XI कैनबरा में प्रतिभाशाली पाकिस्तानी टीम का सामना करेगी।
गौरतलब हो कि बेनॉड-कादिर ट्रॉफी की शुरुआत 2022 में हुई थी जब ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 साल बाद पाकिस्तान पहुंचा था। पैट कमिंस की टीम ने लाहौर में तीसरे और अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।
पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
चार दिवसीय मैच - पीएम XI बनाम पाकिस्तान, 6-9 दिसंबर, कैनबरा
पहला टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 14-18 दिसंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 3-7 जनवरी, सिडनी