पाकिस्तान टीम के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम

पाकिस्तानी टीम (Pakistan team) के खिलाड़ी पीएसएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए मैदान पर उतरेंगे। उन्हें कुछ विदेशी दौरे करने हैं। हाल ही में पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाबवे का दौरा करके वापस आई है और जून में पीएसएल के बचे हुए मैच होने के कारण वहां व्यस्त रहेंगे। इसके बाद पाक टीम को इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है, इसके बाद वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है।

इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हर टीम का प्रयास टी20 क्रिकेट पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। पाकिस्तानी टीम भी कुछ देशों के साथ टी20 सीरीज खेलेगी और वेस्टइंडीज दौरा उनमें से एक है। यह दौरा अहम इसलिए भी है क्योंकि विंडीज खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में धाकड़ खिलाड़ी माने जाते हैं। जुलाई के अंत में वेस्टइंडीज पर पाकिस्तान की टी20 सीरीज शुरू हो जाएगी। इसके अलावा वहां टेस्ट सीरीज भी खेले जाने का कार्यक्रम है।

पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम

27 जुलाई, पहला टी20 मैच, बारबाडोस

28 जुलाई, दूसरा टी20 मैच, बारबाडोस

31 जुलाई, तीसरा टी20 मैच, गयाना

1 अगस्त, चौथा टी20 मैच, गयाना

3 अगस्त, पांचवां टी20 मैच, गयाना

12 अगस्त, पहला टेस्ट मैच, जमैका

20 अगस्त, दूसरा टेस्ट मैच, जमैका

पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे पर ज्यादा ध्यान टी20 क्रिकेट पर ही दिया गया है और इसके पीछे कारण वर्ल्ड कप है। उसकी तैयारी करने के लिए पांच मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम बनाया गया है। दौरे का समापन दो टेस्ट मैचों के साथ किया जाएगा। वनडे क्रिकेट को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप की विजेता है और उनके खिलाड़ी इस प्रारूप में काफी तेज खेलते हैं। डिफेंडिंग चैम्पियन होने के कारण वेस्टइंडीज की टीम भी चाहेगी कि टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम मजबूती के साथ मैदान पर उतरे और उसके लिए तैयारी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है।

Quick Links