Hindi Cricket News: अंडर 19 विश्वकप के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान

नसीम शाह
नसीम शाह

अगले साल जनवरी-फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की पन्द्रह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नसीम शाह को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। इस टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज रोहैल नजीर करेंगे।

Ad

नजीर ने 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और हाल ही में समाप्त हुए अंडर 19 एशिया कप में भी वे पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे। उन्होंने वहां यूथ वन-डे में भारत के खिलाफ अपना पहला शतक भी जड़ा था। पाक टीम का उप-कप्तान हैदर अली को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:पहले टी20 में वेस्टइंडीज की हार के 3 बड़े कारण

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले नसीम ने भी अब तक आठ प्रथम श्रेणी मैचों में शिरकत की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्हें सिर्फ एक ही विकेट हासिल हो पाया था। टेस्ट डेब्यू के समय जिस तरह उनकी चर्चाएं हो रही थी उसके अनुरूप इनका खेल देखने को नहीं मिला।

अभी अंडर 19 विश्वकप में समय है लेकिन तैयारियों के लिहाज से पाकिस्तानी प्रबन्धन ने इम की घोषणा कर दी। देखना होगा कि ये तैयारियां कैसे परिणाम लेकर आती हैं।

पाकिस्तान अंडर 19 टीम

अब्दुल वाहिद बंगालजई, हैदर अली, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद इरफ़ान खान, रोहैल नजीर, अब्बास अफरीदी, फहाद मुनीर, कासिम अकरम, आमिर अली, अरीश अली खान, आमिर खान, नसीम शाम, ताहिर हुसैन, मोहम्मद हैरिस।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications