पाकिस्तान की टीम 128 पर हुई ऑलआउट, श्रीलंका ने आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज में चटाई धूल

पाकिस्तान की बल्लेबाजी निर्णायक मुकाबले में बेहद खराब रही (PIC: PCB)
पाकिस्तान की बल्लेबाजी निर्णायक मुकाबले में बेहद खराब रही (PIC: PCB)

श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे पर एकमात्र टेस्ट मुकाबले के बाद, 22 से 31 अक्टूबर के बीच 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज (SL-U19 vs PAK-U19) खेली। श्रीलंका ने आखिरी और निर्णायक मैच में जीत दर्जकर सीरीज 3-2 से अपने नाम की। इस सीरीज के सभी मुकाबले कराची में खेले गए।

आइये नजर डालते हैं सीरीज के सभी पाँचों मुकाबलों के हाल पर :

22 अक्टूबर को खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 58 रनों से हराया। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 49.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 309 रन बनाये, जवाब में पाकिस्तान टीम 45.4 ओवर में 251 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी में पुलिन्दु परेरा ने 156 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में दिनुरा कालूपहाना ने चार विकेट अपने नाम किये।

दूसरा वनडे 24 अक्टूबर को खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने 59 रनों से जीत दर्ज की। पाकिस्तान पहले खेलते हुए 46.5 ओवर में 254 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में श्रीलंका 43.4 ओवर में ढेर हो गई और सिर्फ 195 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के अराफात मिन्हास को 66 गेंदों में 95 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

27 अक्टूबर को खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को एक बार फिर हार मिली और पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 289/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 45.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तान के लिए शमील होसैन ने 109 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली, जिसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

29 अक्टूबर को चौथे वनडे में श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-2 की बराबरी की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 43.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 40.4 ओवर में 189/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

31 अक्टूबर को पांचवें मैच में श्रीलंका ने 165 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज भी 3-2 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 293/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 32.3 ओवर में 128 के स्कोर पर ढेर हो गई। श्रीलंका के विहास थेवमीका को 12 रन देकर तीन विकेट लेने और फील्डिंग में तीन कैच पकड़ने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications