24 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी में यह टीम 24, 26 और 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। ऑलराउंडर इमाद वसीम और बाबर आज़म की टी20 टीम में वापसी हुई है, वहीं वाक़स महमूद को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है।
इमाद वसीम चोट से उबर गए हैं और लगभग एक साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। इमाद ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल 29 अक्टूबर को लाहौर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। सितम्बर में हुए एशिया कप में भी उन्हें फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब उन्होंने मोहम्मद नवाज़ की जगह टीम में वापसी कर ली है। बाबर आज़म को भी चोटिल होने के कारण जुलाई में ज़िम्बाब्वे में हुई त्रिकोणीय टी20 सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनकी भी वापसी हुई है। मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल को टीम में जगह नहीं मिली है।
सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी में टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उनके अलावा फखर ज़मान, शोएब मलिक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफ़ीज़, साहिबज़ादा फरहान और आसिफ अली के ऊपर होगी। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा इमाद वसीम के अलावा शादाब खान संभालेंगे। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में फहीम अशरफ और हुसैन तलत मौजूद हैं। तेज़ गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी हसन अली, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी और वाक़स महमूद के ऊपर होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम:
सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), फखर ज़मान, शोएब मलिक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफ़ीज़, साहिबज़ादा फरहान, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, हसन अली, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी और वाक़स महमूद।