पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 22 मार्च से शारजाह में शुरू होगी। श्रृंखला का दूसरा मैच भी शारजाह में ही खेला जाएगा, जबकि तीसरे मैच की मेजबानी अबूधाबी करेगा। श्रृंखला के अंतिम दो मैच दुबई में खेले जाएंगे। सभी मैच डे-नाईट प्रारूप में खेले जाएंगे।
इस समय आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर है। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान से मात्र दो अंक पीछे है।
पीसीबी निर्देशक जाकिर खान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन है, और यह श्रृंखला पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी विश्व कप तैयारियों का आकलन करने का सही अवसर प्रदान करेगी।
इससे पहले पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया को, पाँच मैचों की श्रृंखला में से दो मैचों को अपने घर (पकिस्तान) में खेलने के लिए आमंत्रित किया था। यह पाकिस्तान में फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिये एक सकारात्मक कदम था। मगर ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह निमन्त्रण अस्वीकार कर दिया । ऑस्ट्रेलिया ने अपना पिछला पाकिस्तानी दौरा साल 1998 में किया था।
पीसीबी निर्देशक ने कहा," पीसीबी को आशा थी की ऑस्ट्रेलिया अपने कुछ मैच पाकिस्तान में खेलेगी। पिछले 18 महीनों में पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई है। पीएसएल जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भी वहाँ होने लगा है। हम पाकिस्तान में उत्साही और भावुक क्रिकेट प्रशंसकों के लिए निराश हैं, जिन्हें अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खेलते हुए देखने के लिये कुछ और समय का इंतजार करना होगा।'
हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है कि वे अपने सुरक्षा विशेषज्ञ को पीएसएल और अन्य अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान, सुरक्षा योजनाओं की निगरानी के लिए पाकिस्तान भेजेंगे।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम:
पहला वनडे - 22 मार्च , शारजाह
दूसरा वनडे - 24 मार्च , शारजाह
तीसरा वनडे - 27 मार्च , अबूधाबी
चौथा वनडे - 29 मार्च ,दुबई
पांचवां वनडे - 31 मार्च, दुबई
Get Cricket News In Hindi Here.